22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के बीच बांटी गयी साइकिलें

कल्याण विभाग की पहल पर सभी सरकारी विद्यालय के वर्ग आठवीं के छात्र-छात्राओं के बीच नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया जाना है.

प्रतिनिधि,बारियातूकल्याण विभाग की पहल पर सभी सरकारी विद्यालय के वर्ग आठवीं के छात्र-छात्राओं के बीच नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया जाना है. प्रखंड में करीब एक माह पूर्व ही वितरण के लिए साइकिल तैयार कर ली गयी थी. पिछले एक माह से यह खुले आसमान के नीचे जंग खा रही थी. प्रभात खबर ने गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में खुले आसमान के नीचे जंग खा रही साइकिलें शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी. खबर प्रकाशन के बाद परियोजना निदेशक आइटीडीए लातेहार के निर्देश पर शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण शुरू किया गया. शुक्रवार को बीडीओ अमीत कुमार पासवान, शिक्षा विभाग के नीतिश कुमार, शिक्षक संजीव कुमार, मिथिलेश कुमार मेहता व राजेश कुजूर ने संयुक्त रूप से बारी-बारी 37 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरित की. बीडीओ श्री पासवान ने कहा कि बच्चों के बीच साइकिल वितरण का मुख्य उद्देश्य उन्हें स्कूल से लगातार जोड़े रखना है.

सिंह यात्री बस और कार में टक्कर, यात्री सुरक्षित

बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना होते-होते बच गयी. घटना थाना क्षेत्र के हरातु पंचायत के गेंठा गांव के पास हुई, जहां सिंह नामक यात्री बस और एक कार के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिंह यात्री बस मेदनीनगर से महुआडांड़ की ओर आ रही थी. जबकि कार गुमला से आ रही थी. इसी बीच हरातू पंचायत के गेंठा गांव के समीप अचानक दोनों वाहन आमने-सामने आ गए और जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में कार सवार और बस में बैठे सभी यात्रियों भी सुरक्षित है. इतना बड़ा हादसा में गनीमत रही कि किसी प्रकार का जानमाल की क्षति नहीं हुई. घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर आवागमन प्रभावित रहा. लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता से आवागमन सामान्य किया गया. घटना की सूचना मिलने पर छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel