बालूमाथ. थाना क्षेत्र अंतर्गत बुकरू गांव के समीप बुधवार को एक अनियंत्रित बोलेरो ने एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार कुलेश्वर गंझू पिता सोमर गंझू (ग्राम आरा,बालूमाथ) एक शादी समारोह में शामिल होने अपने घर से बाइक की मदद से बरनी गांव जा रहा था. इसी दौरान बुकरू गांव के समीप एक अज्ञात बोलेरो ने उसे पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद फरार हो गया. बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है