लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के मोंगर गांव में मंगलवार रात बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने नकद और जेवर की चोरी कर ली. पीड़ित प्रिया कुमारी पति स्व चंचल प्रसाद ने बताया कि वह घर में ताला बंद कर 24 जुलाई को परिजन का इलाज कराने रांची गयी थी. इसी का फायदा उठाकर मंगलवार रात दो चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर घर के अंदर घुस कर बक्सा व गोदरेज का लॉकर तोड़कर एक लाख 35000 रुपये नकद, चांदी का पायल, सोना का कानबाली, सोना का नथुनी, सोने का लॉकेट, चांदी का सिक्का समेत मैट्रिक, इंटर का प्रमाण पत्र लेकर फरार हो गये. उसने बताया कि इस चोरी की घटना में चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है. चोरी की घटना के बाद रात करीब सवा एक बजे दो लोग घर के आसपास दिखायी दिये हैं जिनकी तसवीर सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी है. उम्मीद जतायी जा रही है कि इन्हीं दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना को सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. परहिया टोले में लगा ट्रांसफॉरमर जला, परेशानी
चंदवा़ कामता पंचायत अंतर्गत चटुआग गांव के परहिया टोला में लगा ट्रांसफॉरमर दो दिन पहले जल गया है. इसके जलने के बाद से टोले के अजजा परिवार समुदाय के करीब 60 घर में अंधेरा छाया है. जानकारी मिलने के बाद कामता पंसस अयुब खान ने टोले का निरीक्षण किया. ग्रामीण राजकुमार परहिया, कुलेशर परहिया, सुलेंदर परहिया, दुखन परहिया, फिरंगी परहिया, सुनील परहिया, मुकेश परहिया, अशोक परहिया, जागो परहिया, चरका परहिया, सनिका मुंडा समेत अन्य ने बताया कि ट्रांसफाॅरमर जलने से लोग परेशान हैं. छात्र-छात्राओं की पढ़ाई नहीं हो रही है. मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पा रहा है. अंधेरा होने के बाद जंगली जीव-जंतू का डर सताता है. लोगों की बातें सुन पंसस श्री खान ने विभाग के कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता से दूरभाष पर बात की और जल्द से जल्द यहां ट्रांसफॉरमर लगाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है