27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वन भूमि अतिक्रमण व मिट्टी कटाई मामले में मामला दर्ज

रांची-मेदिनीनगर एनएच-39 पर कुडू से उदयपुरा तक बनाये जा रहे फोर लेन सड़क (फेज-2) का निर्माण कार्य करा रही कंपनी पीआरए इंडिया लिमिटेड पर वन विभाग ने वन भूमि अतिक्रमण व मिट्टी कटाई का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है.

प्रतिनिधि चंदवा . रांची-मेदिनीनगर एनएच-39 पर कुडू से उदयपुरा तक बनाये जा रहे फोर लेन सड़क (फेज-2) का निर्माण कार्य करा रही कंपनी पीआरए इंडिया लिमिटेड पर वन विभाग ने वन भूमि अतिक्रमण व मिट्टी कटाई का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है. इस मामले में मंगलवार को एक हाइवा व एक पोकलेन भी जब्त किया गया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी नंद कुमार मेहता ने बताया कि लातेहार डीएफओ के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गयी है. बुधवार को अपराध संख्या 121951/25 मई 2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताया कि अमझरिया गांव स्थित वन भूमि से मिट्टी काटकर हाइवा में लोड कर ले जाने के क्रम में उक्त कार्रवाई की गयी है. एक अन्य मामले में भी कंपनी पर सीएफ 319/25, 320/25 व 321/25 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. इसमें लटदाग व सिकनी गांव में वन भूमि पर अतिक्रमण का मामला दर्ज है. इस मामले में सुधीर कुमार (प्रोजेक्ट निदेशक), आयुष अग्रवाल (पीआरए इंडिया) व विनय कुमार पांडेय को आरोपी बनाया गया है. विभाग पूरे मामले की जांच कर रही है. छापामारी अभियान में उमेश कुमार, राजू भगत, सुमित कुमार गुप्ता, अनुराग पांडेय समेत अन्य वनकर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel