बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में चैती छठ महापर्व शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. प्रखंड के धड़धडी मुख्य छठ घाट समेत देवरी नदी छठ घाट, पुल नदी छठ घाट, कोयल नदी तट में पर्व व्रतियों ने भगवान भाष्कर को अर्घ दिये. इन घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. आदर्शनगर स्थित मुख्य छठ घाट पर रेलवे क्लब महिला समिति की अध्यक्ष रेखा पाठक समेत एक दर्जन से अधिक छठव्रतियों ने सूर्य को अर्घ दिये. पंडित राकेश मिश्रा के मंत्रोच्चारपण के बीच सामूहिक रूप से हवन- पूजन का आयोजन हुआ. इस अवसर पर आसपास के काफी संख्या में रेलवे कॉलोनी आदर्श नगर समेत अन्य जगहों से भक्त छठ घाट पहुंचे थे. वहीं मुख्य घाट नदी के गंदा पानी को देखते हुई कई व्रतियों ने पंपुकल कोयल नदी तट पर जाकर अर्घ दिया. साथ ही रेलवे स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी की पत्नी सुधा दुबे ने पूरे परिवार के साथ डबल स्टोरी रेलवे स्थित आवास के छत में पर उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है