बालूमाथ. प्रखंड क्षेत्र के पकरी ग्राम में रविवार को पानी भरे टब में एक वर्ष वर्षीय बच्चा डूब गया. पानी में दम घुटने के कारण वह बेहोश हो गया. उसकी पहचान आर्यन भुइयां पिता सामुल भुइया (ग्राम पकरी, बालूमाथ) के रूप में की गई. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बालक अपने घर के बाहर खेल रहा था. घर के बाहर ही पानी भरा टब रखा हुआ था. खेल खेल में बच्चा उसमें गिर गया, और बेहोश हो गया. जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने तत्काल बच्चे को निकालकर बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. खबर लिखे जाने तक बच्चे का उपचार जारी था.
पांच वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार, भेज गया जेल
चंदवा. लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान में लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त नितेश गंझू उर्फ पांडु गंझू को गिरफ्तार कर मंडल कारा लातेहार भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि नितेश गंझू पूर्व में टीएसपीसी संगठन का सक्रिय सदस्य रहा है. इनके विरुद्ध चंदवा थाना में कांड संख्या 20/2020 में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है. उक्त मामले में पुलिस को लंबे समय से नितेश गंझू की तलाश थी. अभियान में पुअनि अजीत कुमार समेत दल बल के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है