24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिशोम गुरु के निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

दिशोम गुरु के निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

बरवाडीह़ प्रखंड मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सदस्य दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया. कांग्रेस कार्यालय में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर प्रदेश कांग्रेस समन्वयक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि गुरुजी केवल झारखंड राज्य निर्माण के स्तंभ नहीं थे बल्कि वे आदिवासी समाज की अस्मिता, अधिकारों और न्याय की बुलंद आवाज थे. उनका संपूर्ण जीवन संघर्ष, सेवा और सिद्धांतों की प्रेरक मिसाल रही. वे हमेशा झारखंड की आत्मा में जीवित रहेंगे और हमारे विचारों एवं संकल्पों को मार्गदर्शन देते रहेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल सिंह ने कहा कि दिशोम गुरुजी के निधन से न सिर्फ झारखंड बल्कि पूरे देश ने एक महान जननायक को खो दिया है. वे हम सभी के अभिभावक स्वरूप थे. उनकी कमी हम सब को हमेशा महसूस होगी. ईश्वर उनकी पुण्यात्मा को शांति प्रदान करे. मौके पर राजद प्रदेश महासचिव अजय कुमार चंद्रवंशी, सुरेश मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह उर्फ पिंटू, सईद अंसारी, प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम, शिवानंद तिवारी, पूर्व अध्यक्ष रंजीत कुमार राजू, पंकज कुमार गुप्ता, हरीश सिंह, आलोक कुमार सिंह, लक्ष्मण सिंह, बिरेंद्र सिंह, पंकज पासवान, संतोष सिंह चेरो, संजय यादव व प्रेम कुमार अधूरा समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel