लातेहार. जिला मुख्यालय स्थित परिसदन भवन में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से जिला संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कार्यकारी जिलाध्यक्ष गुंजर उरांव ने किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद सह जिला प्रभारी धीरज प्रसाद साहू व मनिका विधायक रामचंद्र सिंह मौजूद थे. बैठक में संगठन की मजबूती समेत जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने आदि मुद्दे पर चर्चा की गयी. मौके पर धीरज साहू ने कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी में बहुमूल्य योगदान दिया है. कांग्रेस के कार्यकाल में देश आधुनिक भारत की दिशा में बनने की ओर अग्रसर हुआ. पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी व राजीव गांधी ने देश को नयी दिशा देने का काम किया. कांग्रेस को सशक्त बनाना है. उन्होंने संगठनात्मक एकता व अनुशासन पर जोर दिया. कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का विस्तार किया जाना है. लातेहार जिला में कांग्रेस पार्टी का बूथ से लेकर जिला स्तर तक संगठन का चुनाव होगा. उन्होंने युवाओं व महिलाओं को संगठन से जोड़ने की बात कही. इसके लिए पर्यवेक्षक मनोनीत किये गये. वहीं विधायक रामचंद्र सिंह ने संगठन की मजबूती पर बल दिया. बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, सदस्यता अभियान तेज करने और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के सुझाव दिये गये. मौके पर पूर्व प्रदेश महासचिव डॉ अजयनाथ शाहदेव, प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, प्रदेश प्रतिनिधि पंकज तिवारी व इफ्तेखार अहमद, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, अनिल सिंह, युवा जिलाध्यक्ष अमित यादव, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मो नसीम अंसारी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनीता देवी, जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष सुरेन्द्र भारती, वृंदबिहारी यादव, विश्वनाथ पासवान, टिंकू, प्रखंड अध्यक्ष दरोगी यादव, असगर खान, मोती उरांव, सुनील प्रसाद, मनोज पासवान व हसमद अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है