फोटो : 3 चांद 10 : रेलवे पटरी के बीचोबीच खराब हुआ था कंटेनर. प्रतिनिधि चंदवा. एनएच-99 में चंदवा थाना अंतर्गत टोरी रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार की दोपहर बाद अचानक एक कंटेनर से फंसने से अजीबोगरीब माहौल हो गया. यहां कार्यरत रेल कर्मी सकते में आ गये. हालांकि समय रहते ही कंटेनर को रेल पटरी से दूर कर लिया गया, नहीं तो जाम में लोग फंसते. रेलवे को भी बड़ा नुकसान होता. जानकारी के अनुसार बालूमाथ की ओर से चंदवा बाजार की ओर आ रहा एक कंटेनर जैसे ही रेलवे ट्रैक पर पहुंचा. उसका एक चक्का ब्लास्ट हो गया. इससे कंटेनर रेलवे ट्रैक पर ही फंस गया. करीब चार रेलवे ट्रैक इसकी जद में आ गये. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगने लगी. रेलवे परिचालन भी ठप हो गया. रेल अधिकारी की मानें तो उक्त घटना 16:40 बजे हुई थी. रेलवे ट्रैक प्रभावित हो गया था. घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कंटेनर को 16.55 बजे तक रेलवे ट्रैक से हटा दिया गया. बावजूद जाम को सामान्य होने में करीब आधे घंटे से अधिक का समय लगा. इससे आम लोग काफी परेशान रहे. बताते चलें कि आये दिन रेलवे क्रासिंग बंद रहने से लोग परेशान होते है. क्रासिंग गेट खुलने के बाद आपाधापी में भी दुर्घटनाएं हो रही है. बावजूद राज्य सरकार व रेलवे का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है