27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध खनन के खिलाफ लगातार हो रही है कार्रवाई : डीएमओ

अवैध खनन के खिलाफ लगातार हो रही है कार्रवाई : डीएमओ

लातेहार. राज्य भर में 10 जून से 15 अक्तूबर तक जिले की सभी नदियाें से बालू उठाव पर एनजीटी की रोक है. प्रखंड क्षेत्र में लगातार नदियों से अवैध रूप से बालू के उठाव पर कार्रवाई की जा रही है. जिला खनन पदाधिकरी मो नदीम शफी ने कहा कि जिले के सभी नदियों से बालू का उठाव करने वाले लोगों को चिह्नित कर उचित कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सदर प्रखंड के भुसूर गांव के समीप औरंगा नदी से बालू का उठाव जेसीबी मशीन से की जा रही थी. इसकी जांच की जा रही है. जेसीबी मशीन को चिह्नित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन और परिवहन नहीं होने दिया जायेगा. विभाग के कर्मी लगातार कोयला और बालू के अवैध कारोबार करने वाले लोगों को चिह्नित करने का कार्य कर उन पर उचित कार्रवाई कर रहे हैं. अवैध उत्खनन व भंडारण करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. खराब चापाकल से दुर्घटना की संभावना

महुआडांड़. प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला परिषद बस स्टैंड के मुख्य द्वार पर लगा चापाकल कई सालों से खराब पड़ा है. गाड़ा गया चापाकल मुख्य रास्ते में पड़ता है. बस स्टैंड में प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है. चापाकल रास्ते में होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इस चापाकल को हटाने के लिए आसपास के दुकानदारों ने कई बार जलसहिया को आवेदन भी दिया है. लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel