बरवाडीह. सावन की अंतिम सोमवारी पर प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. सोमवार की सुबह से ही पहाड़ी शिव मंदिर में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने लगे. मुख्यालय समेत दूर-दराज से आये भक्तों ने बोल बम के जयकारों के साथ जलाभिषेक किया. कई श्रद्धालु केचकी संगम से जल लेकर करीब 20 किलोमीटर की यात्रा कर मंदिर पहुंचे. पुजारी गिरधारी मिश्रा, मृत्युंजय मिश्रा बल्लू व मंदिर वॉलंटियर भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करते रहे. बाजार स्थित पंचमुखी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ रही. पुजारी राकेश मिश्रा ने पूजा करवाई और प्रसाद वितरण किया. थाना परिसर शिव मंदिर, आदिशक्ति मंदिर, पैरा विश्वनाथ मंदिर, छिपादोहर, लाभर, सरईडीह व खुरा शिव मंदिर सहित सभी शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारों के साथ पूजा-अर्चना हुई. बाजार पंचमुखी शिव मंदिर, पहाड़ी शिव मंदिर में रात्रि में शिवलिंगों को बेलपत्र, आंक, धतूरा व पुष्प से सजाकर महाआरती की गयी. महावीर चौक स्थित आदिशक्ति मंदिर और पंचमुखी मंदिर में महाप्रसाद व भंडारा का आयोजन किया गया. सोमवार को शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक
गारू. प्रखंड क्षेत्र में सावन की अंतिम सोमवारी को श्रद्धालुओं का शिव मंदिरों में तांता लगा रहा. काफी संख्या में शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. वन विभाग नाका के पास पुराना शिव मंदिर, साल्वे गांव का शिवबेल मंदिर व बारेसांढ़ के सरना धाम कोलेश्व मंदिर में भारी भीड़ रही. गारू-बेतला मार्ग स्थित लाभर शिव मंदिर में अहले सुबह से ही सैकड़ों श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलाभिषेक के लिए पहुंचे. पूजा पंडित रंजीत पांडेय के नेतृत्व में वेद मंत्रों के साथ संपन्न करायी गयी. भक्तों ने गंगाजल से जलाभिषेक कर बेलपत्र, धतूरा और पुष्प अर्पित किया. मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा. समिति द्वारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गयी थी. श्रद्धालुओं ने पूजा कर भगवान शिव से सुख-समृद्धि की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी