लातेहार. जिला समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखी. जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित लोगों से उनकी समस्याएं सुनी एवं शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया. चंदनडीह मुहल्ले की प्रीति कुमारी ने उपायुक्त के समक्ष अपने आवेदन के माध्यम से रोजगार दिलाने की बात कही. उन्होंने बताया कि पिता की आकस्मिक मृत्यु हो गयी है. परिवार में वह मां के साथ रहती है. घर की आर्थिक स्थिति खराब है. आय का कोई साधन उपलब्ध नहीं है. उपायुक्त ने इस पर संज्ञान लेते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रेषित किया. जन शिकायत निवारण में मुख्य रूप से रोजगार, जमीन अधिग्रहण, मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना से संबंधित जुड़े आवेदन आये. जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की समस्याओं को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है