27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मजदूरों का शव पहुंचा गांव, परिजनों ने जताया संदेह

मजदूरों का शव पहुंचा गांव, परिजनों ने जताया संदेह

चंदवा़ थाना क्षेत्र के बारी पंचायत अंतर्गत हुचलु व सुरली गांव से बक्सर (बिहार) जिला अंतर्गत रघुनाथपुर गये दो मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. मृतकों में नेशारूल अंसारी पिता इस्राफिल अंसारी (सुरली) व पंकज कुमार पिता बिनोद राम (हुचलू) शामिल है. घटना रविवार तीन अगस्त की शाम पटना-डीडीयू रेलखंड पर स्थित रघुनाथपुर व सिकरिया होल्ट के बीच पोल संख्या 626/15 के समीप की है. मंगलवार दोपहर दोनों का शव गांव पहुंचा. शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रो-रो कर उनका बुरा हाल है. घटना तथा शव आने की सूचना के बाद लातेहार विधायक प्रकाश राम के निर्देश पर प्रखंड विधायक प्रतिनिधि सुरेश यादव व विधायक प्रतिनिधि (स्वास्थ्य) विजय दुबे गांव पहुंचे. पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढ़स बंधाया. हर संभव मदद का भरोसा भी दिया. इस दौरान विधि विधान से दोनों मृतकों के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना को लेकर दोनों मृतकों के परिजनों ने संदेह जताया है. परिजन का कहना है कि मृतकों के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट के निशान है. लोगों ने दोनों के हत्या का आरोप लगाया है. जांच की मांग की है. परिजनों की बातों को सुनने के बाद विधायक प्रतिनिधि ने भरोसा देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आयेंगे, उसके पश्चात आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel