24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास कार्यों और स्थानीय उत्पादों को मिलेगा मंच : सैय्यद रियाज अहमद

विकास कार्यों और स्थानीय उत्पादों को मिलेगा मंच : सैय्यद रियाज अहमद

लातेहार ़ नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट कार्यक्रम को लेकर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम की रूपरेखा, समन्वय एवं आयोजन की जिम्मेदारियों की जानकारी दी गयी. डीडीसी ने कहा कि यह कार्यक्रम जिले के विकासोन्मुख कार्यों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के साथ-साथ आकांक्षी कार्यक्रम के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करेगा. आकांक्षा हाट में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जायेगी. संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही, आम लोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे. बैठक में कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों जैसे आमंत्रण, मंच संचालन, माइक व्यवस्था, स्टॉल आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में संचालित विकासात्मक योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए कार्य कर रहे कर्मियों और विभागों को सम्मानित करना तथा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत किये गये उत्कृष्ट कार्यों को जनमानस के समक्ष प्रस्तुत करना है. बैठक में डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो, जिला मत्स्य पदाधिकारी स्वर्णलता मधु लकड़ा, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ देवनाथ चौरसिया, जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार, श्रम अधीक्षक दिनेश भगत एवं जेएसएलपीएस डीपीएम संतोष कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel