लातेहार. जिला कृषि कार्यालय में बुधवार को जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, सांसद प्रतिनिधि अमलेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, हरिशंकर यादव तथा जिप सदस्य विनोद उरांव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र चियांकी के कृषि वैज्ञानिक प्रमोद कुमार ने कहा कि बदलते मौसम के परिप्रेक्ष्य में दलहन और तेलहन फसलों की वैज्ञानिक पद्धति से खेती आवश्यक हो गयी है. जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड, वर्षापात के अनुसार फसल चयन, खरीफ फसलों का आच्छादन, बीज विनिमय एवं वितरण, मिलेट मिशन योजना और बिरसा फसल विस्तार योजना सहित विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं की जानकारी दी. जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमणी टोपनो ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ गिनाये. जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने कृषि यांत्रिकीकरण एवं तालाब जीर्णोद्धार योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी साझा की. कार्यक्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ देवनाथ चौरसिया, जिला परामर्शी बलवीर सिंह, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जनसेवक एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे. चाइल्ड हेल्प लाइन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया बरवाडीह. प्रखंड के रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार को विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी, बीडीओ रेशमा मिंज, बाल कल्याण समिति की सदस्य आशा कुसुम तिगा मुख्य रूप से शामिल थीं. कार्यक्रम में सभी ने बाल दुर्व्यापार यानी बच्चों की ट्रैफिकिंग से निपटने के लिए सभी एजेंसियों व विभागों को साथ मिलकर काम करने की बात कही. वेदिक सोसाइटी देश में बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए 250 से भी अधिक नागरिक समाज संगठनों के देश के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) का सहयोगी संगठन है. मौके पर आरती कुमारी, स्टेशन मास्टर अरुण कुमार, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विनोद कुमार राय, चाइल्ड हेल्प समन्वयक जय मगलम पासवान, विजय कुमार, मोहन पाल, संगीता कुमारी, जुलकर नैन, विनोद प्रजापति, प्रेम प्रकाश व रूबी कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है