लातेहार. जिला अधिवक्ता संघ भवन में सोमवार को अधिवक्ता नवीन कुमार गुप्ता पिता दिलीप प्रसाद को मृत्युपरांत सहायता राशि के रूप में तीन लाख रुपये का चेक मृत अधिवक्ता की पत्नी रजनी गुप्ता को सौंपा गया. मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लाल अरविंद नाथ शाहदेव ने कहा कि राज्य बार काउंसिल संघ द्वारा मृत्युपरांत अधिवक्ता के परिजनों को सहयता दी जाती रही है. लातेहार के अधिवक्ता नवीन कुमार गुप्ता का निधन हो गया था. इसके बाद बार काउंसिल से सहायता राशि के रूप मे तीन लाख रुपये का चेक उनकी पत्नी को प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि जिला अधिवक्ता संघ जिले के अधिवक्ताओं के हर सुख- दुख में उनके साथ है. सचिव संजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2022 में नवीन कुमार गुप्ता की मौत हो गयी थी. बार काउंसिल से प्राप्त सहायता राशि दी गयी है. मौके पर कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडेय, अधिवक्ता प्रिंस कुमार, सविता साहू, रंजन प्रसाद गुप्ता समेत कई अधिवक्ता उपस्थित थे. जिला परिषद की बैठक स्थगित लातेहार. जिला परिषद की पांच अगस्त को आयोजित बैठक स्थगित कर दी गयी है. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के कारण तीन दिन के लिए राजकीय शोक घोषित किया गया है. वहीं दो दिनों के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश की घोषणा की गयी है. इस कारण जिला परिषद की बैठक स्थगित कर दी गयी है. बैठक के लिए अगली तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है