फोटो : 5 चांद 4 : प्रखंड टॉपर गीता कुमारी. 5 चांद 5 : प्रखंड सेकेंड टॉपर सुहैल. 5 चांद 6 व 7 : संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही सुप्रिया व प्रतिमा. प्रतिनिधि बारियातू. जैक ने गुरुवार को इंटर कला का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. इसमें प्रखंड की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा गीता कुमारी पिता रघु प्रजापति ने 396 अंक लाकर प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. गीता ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों व निरंतर मेहनत को दी है. कहा कि वह सिविल सेवा में आकर समाज सेवा करना चाहती है. वहीं बठेठ गांव निवासी सुहैल अंसारी पिता नसीम अंसारी 395 अंक लाकर प्रखंड में द्वितीय स्थान हासिल किया है. उसने कहा कि वह प्रशासनिक सेवा में जायेगा. सीमराटोला की प्रतीमा कुमारी पिता जागेश्वर उरांव व फुलसू के लाटू गांव की रहनेवाली सुप्रिया कुमारी पिता अरविंद सिंह ने संयुक्त रूप से 394 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है. प्रतिमा सिविल सेवा व सुप्रिया शिक्षिका बनकर समाज सेवा करना चाहती है. विद्यालय के प्राचार्य रूपेश कुमार ने बताया कि इंटर कला में कुल 495 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इसमें 169 प्रथम, 300 द्वितीय, 13 तृतीय, 11 असफल हुये है. दो अनुपस्थित थे. शिक्षक श्रवण कुमार मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि देवनंदन प्रसाद, समाजसेवी हाजी खोबैब, पवन प्रसाद आदि ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है