24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुजी का जीवन संघर्ष आदिवासी समाज के अधिकारों व सम्मान के लिए समर्पित रहा है : डीसी

गुरुजी का जीवन संघर्ष आदिवासी समाज के अधिकारों व सम्मान के लिए समर्पित रहा है : डीसी

लातेहार ़ झारखंड आंदोलन के महानायक आदिवासी समाज के महान नेता झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को शोकसभा की गयी. शोकसभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जीवन संघर्ष आदिवासी समाज के अधिकारों एवं सम्मान के लिए समर्पित रहा है. उन्होंने झारखंड राज्य की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उनका निधन संपूर्ण राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. मौके पर डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, कार्यपालक अभियंता प्रदीप सिंह, कमलेश कुमार, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार समेत जिला स्तरीय कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को इस दु:ख की घड़ी में संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel