लातेहार ़ जिला समाहरणालय में मंगलवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया. जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं. जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कर समाधान कराया जायेगा. मनिका प्रखंड के मटलौंग गांव निवासी अनिल प्रसाद ने आवेदन देकर बताया कि उन्होंने मटलौंग लैंपस में 4950 किलोग्राम धान की बिक्री की थी, लेकिन अब तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया है. इस पर उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. हेरहंज प्रखंड के केड़ू और सेरेगड़ा पंचायत की निवासी तारो बीवी ने आवेदन देकर आवास योजना के तहत आवास की मांग की. उन्होंने बताया कि वे अपने बेटे के साथ एक कच्चे घ्ज्ञर में रह रही हैं, जिसकी हालत बेहद जर्जर है और बारिश में आधा घर गिर चुका है. उपायुक्त ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सभी शिकायतें सुनने के बाद उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है