23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ई-केवाइसी के लिए डीलरों को सर्वे का निर्देश

प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई.

बरवाडीह. प्रखंड कार्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुकानदारों को प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ने ई-केवाइसी से वंचित लोगों का दो दिनों में डोर-टू-डोर ई-केवाइसी सर्वे कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस दौरान सभी दुकानदार सुबह आठ बजे से दो बजे तक अपनी दुकान में राशन का वितरण करेंगे. इसके बाद दो बजे से अपने पोषित क्षेत्रों में बचे हुए लोगो का ई-केवाइसी सर्वे कर पूर्ण प्रतिवेदन रिपोर्ट जमा करेंगे. आपूर्ति पदाधिकारी ने दो दिनों में सर्वे में कार्डधारी के बाहर जाने या उन सभी कारणों का वर्णन आवश्यक रूप से उल्लेख करने का निर्देश दिया. प्रभारी एमओ ने सभी हरा कार्डधारियों का राशन शत प्रतिशत बांटना सुनिश्चित कराने की बात कही. प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ने दुकानदारों को राशन वितरण हेतु कई निर्देश दिये. बैठक में मुनेश्वर साव, ज्वाला प्रसाद, कुलदीप सिंह, मुरारी लाल, इकबाल सिंह, मनोहर अग्रवाल, उमेश प्रसाद, बनवारी सिंह, बसंत सिंह, मनोज सिंह, नंदू प्रसाद, शिव कुमार जायसवाल व ऑपरेटर ऋषि पांडेय समेत सभी दुकानदार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel