24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Crime: राहुल दुबे गैंग के छह अपराधी हथियार के साथ अरेस्ट, SIT ने ऐसे दबोचा

Jharkhand Crime: राहुल दुबे गैंग के छह अपराधियों को लातेहार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस और 6 मोबाइल बरामद किया गया है. इन अपराधियों ने पिछले दिनों आगजनी एवं गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. एसआईटी ने छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने आज शनिवार को इस आशय की जानकारी दी.

Jharkhand Crime: लातेहार-पिछले दिनों लातेहार जिले के बालूमाथ, चंदवा और बारियातु थाना क्षेत्र में संचालित मगध, फुलबसिया और टोरी साइडिंग पर राहुल दुबे गिरोह द्वारा आगजनी एवं गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में शामिल छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस और 6 मोबाइल बरामद किया गया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने आज शनिवार को दी.

बालेश्वर और शंकर महतो का रहा है आपराधिक इतिहास-एसपी


लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पांच जुलाई को बारियातु थाना क्षेत्र के फुलबसिया, नौ जुलाई को चंदवा थाना की टोरी साइडिंग और 18 जुलाई को बालूमाथ थाना क्षेत्र की मगध कोलियरी में आगजनी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के उद्भेन और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एसआईटी गठित की गयी थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने विभिन्न जिलों से राहुल दुबे गिरोह के छह अपराधियों को पकड़ा है. इनमें बालेश्वर कुमार उर्फ सत्या ग्राम कंडा, शंकर महतो ग्राम सयाल दोनो केरेडारी हजारीबाग, मुकेश कुमार ग्राम पन्नाटांड़ बालूमाथ, मनोज कुमार साहू लातेहार, सागर कुमार बरवाडीह लातेहार और बबलू कुमार सेमरटोली (कांके, रांची) शामिल है. उन्होंने बताया कि बालेश्वर और शंकर महतो का आपराधिक इतिहास रहा है.

रेड में ये थे शामिल


छापामारी टीम में बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी, लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बारियातु थाना प्रभारी रंजन पासवान, पुनि परमानंद बिरुवा, पुअनि अनुभव सिन्हा, जितेंद्र कुमार, निर्मल कुमार मंडल, अमित कुमार रविदास, गौतम कुमार, अजीत कुमार, श्रवण कुमार व संजय चौधरी समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे.

ये भी पढ़ें: बोकारो के आस्था ज्वेलर्स लूटकांड में बड़ी सफलता, SIT ने बिहार से 4 को दबोचा, सोने के जेवरात समेत हथियार जब्त

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel