बालूमाथ. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगड़ा गांव में पांच दिनी श्री हनुमंत महायज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां शामिल हुईं. श्रद्धालु मंडप परिसर से कलश लेकर गाजेबाजे के साथ जरी नदी तट पहुंचे. यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा. हर-हर महादेव..हर-हर गंगे..जय श्रीराम..के जयघोष के साथ सभी यज्ञ मंडप पहुंचे. श्रद्धालुओं के हाथों में भगवा ध्वज थे. महायज्ञ समिति के लोगों ने बताया कि आठ अप्रैल को चैती पूजन, अरणी मंथन, आरती व रात्रि में प्रवचन, नौ अप्रैल को वेदी पूजन, आरती, बनारस व अयोध्या से आये विद्वानों की ओर से प्रवचन, दस अप्रैल को वेदी पूजन, आरती तथा 11 अप्रैल को वेदी पूजन पूर्णाहुति, महाआरती, विसर्जन व भंडारा का आयोजन किया जायेगा. महायज्ञ के सफल संचालन को लेकर समिति के लोग लगे हुए हैं. कलशयात्रा में राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रीतलाल यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू, भाजपा नेता प्रदीप यादव, गिरिधारी यादव, बिहारी यादव, कृष्णा प्रसाद, तिला साव, गणेश पासवान, गोपाल यादव, राजेंद्र साव, दशरथ यादव, संजय यादव, बिट्टू यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है