बालूमाथ. आदर्श नगर मोहल्ला के श्रद्धालुओं ने रविवार को कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा दुर्गा मंदिर आदर्श नगर से आरंभ होकर दिवाकर नगर, मिशन चौक होते मकइयाटांड़ नदी पहुंची. जहां आचार्य शेषनारायणन द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराया. श्रद्धाल कलश में जल भरकर पुनः वापस दुर्गा मंदिर पहुंचे. यहां शिवलिंग में जलाभिषेक किया. कलश यात्रा में शामिल लोग हर हर महादेव, बोल बम के नारा लगा रहे थे. श्रद्धालु गेरुआ वस्त्र धारण किये थे. गाजे बाजे के साथ शिव भक्ति में लीन दिखे. मौके पर निर्मल सिन्हा, विनोद साहू, राजकुमार भगत ,अरुण लाल ,अशोक साव, आरती कुमारी, श्वेता कुमारी, उषा कुमारी, रुबी कुमारी ,मीनू देवी समेत विद्या कोचिंग सेंटर के दर्जनों छात्राएं एवं कई श्रद्धालु मौजूद थे.
बिच्छू के काटने से बच्चा अचेत
बालूमाथ.
प्रखंड क्षेत्र के गणेशपुर ग्राम में रविवार को बिच्छू काटने के कारण एक बच्चा गंभीर हो गया. उसकी पहचान अंकित कुमार (सात वर्ष) पिता वीरेंद्र यादव (ग्राम गणेशपुर, बालूमाथ) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान दाहिने हाथ में एक बिच्छू ने उसे काट लिया. जिसमें वह अचेत हो गया. घटना के बाद परिजन बच्चे को अचेतावस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां उसका प्राथमिक उपचार डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने किया. खबर लिखे जाने तक उसका उपचार जारी था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है