24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लातेहार को नीति आयोग से मिला सिल्वर मेडल, संपूर्णता अभियान में दिखी उत्कृष्टता

लातेहार को नीति आयोग से मिला सिल्वर मेडल, संपूर्णता अभियान में दिखी उत्कृष्टता

लातेहार ़ जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में शनिवार को नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, लातेहार विधायक प्रकाश राम, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व जिप अध्यक्ष पूनम देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि लातेहार के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. आकांक्षी जिला में चयन और पुरस्कार मिलना पदाधिकारियों की मेहनत का परिणाम है. लातेहार विधायक प्रकाश राम ने अधिकारियों की ईमानदारी की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास आगे भी जारी रखने होंगे. डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद ने आकांक्षी जिला और प्रखंड कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जुलाई से सितंबर 2024 तक चलाये गये संपूर्णता अभियान के तहत छह इंडिकेटरों में से लातेहार ने पांच में सफलता प्राप्त की. इस उपलब्धि पर नीति आयोग ने लातेहार को सिल्वर मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने विभागों के समन्वित प्रयास की सराहना की. इस अवसर पर स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और कृषि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉल लगाये गये, जिनमें पारंपरिक व स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री की गयी. मौके पर आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, एसडीओ अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, विधायक प्रतिनिधि अमरजीत सिंह, गौरव दास, विशाल चंद्र साहू, हरिशंकर यादव समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel