बालूमाथ. प्रखंड में दशमी की शोभायात्रा को लेकर चतरा के सांसद कालीचरण सिंह सोमवार को बालूमाथ पहुंचे. यहां महावीर मंदिर रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष रौशन कुमार गुप्ता ने उनका स्वागत किया. सांसद ने कहा कि स्व राजेंद्र प्रसाद साहू के प्रयास से रामनवमी पूजा बालूमाथ में भव्य तरीके से मनायी जाती रही है. आनेवाले दिनों में भी भव्य तरीके से पर्व मनाया जायेगा. इसमें उनका सहयोग रहेगा. मौके पर लव सिंह, विनय सिंह, शिवमंगल सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, अरुण साव, रंजय सिंह, विनोद साहू, राजू गुप्ता, त्रिवेणी साहू, प्रेम प्रसाद गुप्ता, संजय यादव, संतोष साव, कमलेश सिंह, नामेश्वर गुप्ता, अर्जुन साहू, रामचंद्र साव, सागर कुमार, सुनील गुप्ता, अमित कुमार, विनोद साव, ईश्वरी पासवान, कौलेश्वर गंझू व अमन प्रेम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है