लातेहार. जिला अधिवक्ता संघ के सचिव संजय कुमार ने सिविल कोर्ट में बतौर अधिवक्ता योगदान करने वाले नव आगंतुक अधिवक्ताओं का स्वागत किया. उन्होंने उन्हें उपहार भेंट किया और उज्जवल भविष्य की कामना की. श्री कुमार ने नये अधिवक्ताओं से कहा कि वकालत का पेशा बहुत ही संवेदनशील है. उन्होंने अपने इस पेशे के साथ न्याय करने की अपील की है. उन्होंने अपना काम पूरी निष्ठा व तन्यमता के साथ करने की बात कही. उन्होने कानून की बारिकियों को समझने, केस की स्टडी करने, नैतिकता तथा अनुशासन का पालन करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि मुवक्किलों के हितों की रक्षा करने और न्यायपालिका के प्रति सम्मान बनाये रखने के लिए काम करना चाहिए. श्री कुमार ने अपने से सीनियर व अनुभवी अधिवक्ताओं से हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने व उसे अपने प्रैक्टिस में लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कानून की दुनिया में निरंतर अध्ययन व अद्यतन रहना जरूरी है. नये अधिवक्ताओं में प्रशांत उपाध्याय, रंजन प्रसाद गुप्ता, गुलशन परवीन, रिशि कुमार छाबड़ा व दुलारे हसन शामिल हैं. सीओ के तबादले के बाद अंचल कार्यालय में भीड़
चंदवा. चंदवा के अंचलाधिकारी जयशंकर पाठक का तबादला दो दिन पूर्व डंडई (गढ़वा) कर दिया गया. सीओ के तबादले के बाद से लोगों का जमावड़ा दिन भर अंचल कार्यालय के बाहर लगा है. यहां खुद का काम करा लेने की होड़ लगी हुई है. सीओ ऑफिस के कर्मियों के आगे-पीछे भी लोग भटक रहे हैं. चंदवा में कई बड़ी कंपनियां प्लांट व कोलियरी के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर कतार में हैं. इसके अलावा कई परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण का काम लटका पड़ा है. सीओ के तबादले के बाद कंपनियों का काम भी कुछ दिनों के लिए रूक जायेगा. खबर लिखे जाने तक नये सीओ सुमित कुमार झा और निवर्तमान सीओ के बीच प्रभार का आदान-प्रदान नहीं हो पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है