23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आजादी के महानायक थे नीलांबर-पीतांबर, 166वें शहादत दिवस पर बोले मंत्री चमरा लिंडा

लातेहार में शुक्रवार को अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर का 166वां शहादत दिवस मनाया गया. मंत्री चमरा लिंडा ने अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि नीलांबर-पीतांबर ने देश की आजादी के लिए जो बलिदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. वे आजादी के महानायक थे.

लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह-लातेहार जिले के सदर प्रखंड के जोगनाटांड़ में स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर का 166वां शहादत दिवस मनाया गया. अखिल झारखंड खरवार आदिवासी विकास परिषद द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मुख्य अतिथि कल्याण एवं अनुसूचित जनजाति मंत्री चमरा लिंडा ने अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर को याद करते हुए कहा कि वीर नीलांबर-पीतांबर ने देश की आजादी के लिए जो बलिदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. दोनों वीर भाइयों ने ना केवल शोषण के खिलाफ क्रांति का बिगुल फूंका बल्कि देश की आजादी के लिए भी अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि 1857 के सिपाही विद्रोह काल में अंग्रेजों के विरुद्ध पीपुल्स वॉर सैन्य संगठन बनाकर इन्होंने गोरिल्ला युद्ध किया था. वे दोनों आजादी के महानायक थे.

नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण


शहीद नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि नीलांबर-पीतांबर ने देश की आजादी के अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था. पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि शहीद नीलांबर पीतांबर स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित किया था. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ कई लड़ाइयां लड़ी थीं और कई बार जेल भी गए थे.

मौके पर ये थे उपस्‍थित


इस अवसर पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व विधायक बैजनाथ राम, आईटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई, एसडीओ अजय रजक, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

ये भी पढे़ं: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़

ये भी पढे़ं: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel