23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार अगस्त को सहायक अध्यापक विधानसभा का करेंगे घेराव

राज्य सरकार की वादा खिलाफी से क्षुब्ध राज्य के 60 हजार सहायक अध्यापक आंदोलन पर हैं.

मांगें पूरी नहीं होने पर पांच को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे तसवीर-31 लेट-9 उपस्थित सहायक अध्यापक लातेहार. राज्य सरकार की वादा खिलाफी से क्षुब्ध राज्य के 60 हजार सहायक अध्यापक आंदोलन पर हैं. आंदोलन के अगले क्रम में आगामी चार अगस्त से विधानसभा का घेराव किया जायेगा. एकीकृत संघ के जिला अध्यक्ष अतुल सिंह एवं महासचिव अनूप कुमार ने बताया कि सरकार सिर्फ वेतनमान देने का वादा करती है और जब वेतनमान देने की बारी आती है तो खामोश हो जाती है. उन्होंने कहा कि आगामी चार अगस्त को पलामू, लातेहार, गढ़वा, हजारीबाग, पाकुड़ व रामगढ़ जिला के सहायक अध्यापक वेतनमान की मांग को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे. इसके बाद भी अगर सरकार मांग पूरी नहीं करती है तो आगामी शिक्षक दिवस पांच सितंबर को सभी सहायक अध्यापक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. जिला अध्यक्ष ने बताया कि सभी प्रखंड में तैयारी जोर शोर से की जा रही है. इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए जिले के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर मजबूती से आंदोलन को सफल बनाने की तैयारी कर चुके हैं. मौके पर नंदकिशोर यादव, विनोद राम, प्रमोद प्रसाद, शिशुपाल सिंह, संजीत प्रसाद, संजय कुमार द्विवेदी, नेमा अगेरिया, धर्मदेव सिंह, ब्रिज किशोर यादव, उदय प्रसाद, प्रवीण सिंह, निर्मल कुमार यादव, दिनेश प्रसाद गुप्ता, दिनेश ठाकुर, सुधा देवी, सुनैना देवी, संगीता कुमारी, मंजू देवी, मीना देवी, मानो कुजूर, प्रार्थना सोनी, जयश्री कश्यप, बिहारी यादव, सुशीला रवि, रामप्रसाद प्रसाद, श्रवण कुमार, विनोद कुमार, आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel