24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कॉर्पियो में मिला एक किलो प्रतिबंधित मांस, एक गिरफ्तार

सदर थाना क्षेत्र के आरागुंडी पंचायत के लूटी गांव में रविवार की सुबह एक स्कॉर्पियो वाहन (जेएच 01 डीडी 0012) गाड़ी असंतुलित होकर पलट गयी

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के आरागुंडी पंचायत के लूटी गांव में रविवार की सुबह एक स्कॉर्पियो वाहन (जेएच 01 डीडी 0012) गाड़ी असंतुलित होकर पलट गयी. पलटने के बाद आसपास के ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो वहां के एक बैग में प्रतिबंधित मांस दिखाई दी. इसके बाद इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन जब्त कर ली. प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी की उपस्थिति में प्रतिबंधित मांस की जांच की गयी और उसे जब्त कर थाना लाया गया. पुलिस ने एक किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया है. इसकी जानकारी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने दी. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक आरोपी मोहम्मद फहीम अंसारी (हेठबेसरा, लातेहार) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उसके ऊपर लातेहार थाना कांड संख्या 149/25 झारखंड गोवंश पशु हत्या निषेध 2005 के 12(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त प्रतिबंधित मांस डीही से अपने घर ले जा रहा था. इसी दौरान वाहन पलट गयी, जिससे प्लास्टिक में बंद प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया है.

करंट लगने से बिजली मिस्त्री घायल

गारू. प्रखंड में बिलजी फॉल्ट ठीक करने के दौरान बिजली मिस्त्री छोटू यादव की 11 हजार करंट लगने से हाथ झुलस गया. जानकारी के अनुसार बिजली मिस्त्री गारू महुआ डांड मार्ग में मिर्चैया फॉल के पास फॉल्ट ठीक करने के लिए बिजली पोल पर चढ़ा था, तभी अचानक बिजली का करंट लगने से घायल हो गया. इस दौरान उसका हाथ बुरी तरह से झुलस गया. उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया है. करंट कैसे आया, इसकी जांच की जा रही है. कनीय अभियंता विकास कुमार ने बताया कि सट डाउन के बावजूद टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण बायपास करंट सप्लाई हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel