23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केचकी स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस का ठहराव शुरू

केचकी स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है.

बेतला. केचकी स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है. बीती रात 10:30 बजे जैसे ही पलामू एक्सप्रेस ट्रेन पहली बार केचकी स्टेशन पर रुकी लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद लोगों ने ट्रेन के चालक व उपचालक को अंग वस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान लोगों ने बताया कि केचकी स्टेशन पर एक्सप्रेस के ठहराव की मांग लगातार की जा रही थी. ट्रेन के ठहराव के लिए कई बार लोगों ने मामले को संसद को भी अवगत कराया था. सांसद कालीचरण सिंह के अलावा विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा भी कई बार रेलवे को पत्राचार किया गया था. ज्ञात हो कि कोरोना काल से पलामू एक्सप्रेस के ठहराव केचकी स्टेशन पर नहीं हो रहा था. जबकि यह स्टेशन बेतला सहित आसपास के इलाकों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. मौके पर ओम प्रकाश कुमार गुप्ता, फौजदार सिंह, ईश्वरी सिंह, मनोज कुमार, कमलेश यादव व कन्हाई सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

माओवादी बंद का महुआडांड में रहा असरदार

महुआडांड़

. माओवादियों का एक दिवसीय बंद का जिले में कोई असर नहीं रहा. एनएच-75 पर लंबी दूरी के वाहनों और बरकाकाना रेलखंड पर रेलों का परिचालन सामान्य रहा. माओवादी बंद का जिले के महुआडांड प्रखंड मे अधिक रहा. जिले के महुआडांड मे मुख्य बाजार की दो-चार दुकान को छोड़कर पूरा बाजार बंद रहा. जिला परिषद बस स्टैंड में गुमला, लोहरदगा, रांची व पलामू, समेत पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ जाने वाली सभी यात्री बसे खड़ी रही. ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बाजार नहीं आये. बंदी के लेकर पुलिस अलर्ट रही. महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार के निर्देश पर पुलिस बल की गश्ती टीम पूरे क्षेत्र में मोटरसाइकिल से भ्रमण करती नजर आयी. ज्ञात हो माओवादी केंद्रीय समिति के सदस्य विवेक उर्फ करम क्रांति और सात अन्य की 21 अप्रैल को बोकारो के लुग्गु पहाड़ियों में ऑपरेशन कागर के तहत सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के विरोध में झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल उड़ीसा राज्य मे बंदी बुलाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel