24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालूमाथ व हेरहंज थाना परिसर में शांति समिति का बैठक संपन्न

बालूमाथ व हेरहंज थाना परिसर में मंगलवार की शाम बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बालूमाथ में एसडीपीओ बिनोद रवानी ने बैठक की अध्यक्षता की.

प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी होने पर कानूनी कार्रवाई : एसडीपीओ फोटो : 3 चांद 9 : बालूमाथ में बैठक में शामिल लोग. प्रतिनिधि बालूमाथ/हेरहंज. बालूमाथ व हेरहंज थाना परिसर में मंगलवार की शाम बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बालूमाथ में एसडीपीओ बिनोद रवानी ने बैठक की अध्यक्षता की. श्री रवानी ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनायें. प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर रोक है. ऐसा करनेवालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि त्योहार के दौरान आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों पर पुलिस की नजर है. सोशल मीडिया पर धर्मविशेष टिप्पणी करने से बचें. पुनि परमानंद बिरूआ व बीडीओ सोमा उरांव ने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर त्योहार मनावें. प्रशासन आपके साथ है. बैठक में श्यामसुंदर यादव, शैलेश सिंह, मो.इमरान, गंगेश्वर यादव, प्रेम गुप्ता समेत अन्य लोगों ने भी प्रतिबद्धता जतायी. बकरीद के दिन पांकी रोड़ स्थित ईदगाह में सुबह आठ बजे नमाज अदा करने बात कही गयी. इस दौरान शहर में नो इंट्री लगाने की मांग की गयी. मौके पर एसआई अनुभव सिन्हा, अमित कुमार, गौतम कुमार, रंजन कुमार, मो.शमीम, आरवी सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप यादव, मो. अख्तर, दिलमनी यादव, मो.नईम, गिरिधारी यादव, अरुण गुप्ता, मो.सनाउल्लाह, मो.जियाउल, रौशन यादव, सोनू सिंह, सहेंद्र राम, मो.शाहिद समेत अन्य लोग शामिल थे. उधर हेरहंज थाना परिसर में बीडीओ सह सीओ अमित कुमार व थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह पवैया ने बैठक की अध्यक्षता की. अधिकारी द्वय ने सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि बकरीद भाईचारे व सौहार्द का प्रतीक है. प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. अफवाहों से बचें. सोशल मीडिया का प्रयोग संभल कर करें. थाना प्रभारी श्री पवैया ने कहा कि हमारी प्राथमिकता शांति व्यवस्था बनाये रखना है. संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल तैनात रहेगी. मौके पर रंजीत जायसवाल, लाडले खान, मो जनाब अंसारी, सेरनदाग मुखिया फूलदेव सिंह, पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता, फुलकेश यादव, टैचुन नेता ,तौहीद अंसारी, एनुल अंसारी, फुलवा गंझू, लालदेव गंझू, मो मिस्टर, मो सलमान समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel