लातेहार. सदर प्रखंड के किनामाड़ स्थित सीआरपीएफ 11 बटालियन कैंप परिसर में सोमवार को पाैधरोपण किया गया. सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट यादराम बुनकर समेत अन्य अधिकारियाें एवं कर्मियाें ने अपने परिवार के साथ कई प्रकार के पौधे लगाये. श्री बुनकर ने कहा कि जो-जो पौधे लगाये गये हैं उसकी देखभाल करना सभी की जिम्मेवारी है. पर्यावरण संरक्षण के लिए पाैधरोपण जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष सीआरपीएफ 11 बटालियन द्वारा पांच हजार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसकी शुरूआत सोमवार से कर दी गयी है. उन्हाेंने बताया कि सीआरपीएफ 11 बटालियन द्वारा 5 जून से लेकर अब तक जिले के सरयू, सीमाखास, टोंगारी एवं लाभर क्षेत्र में दो हजार पौधे लगाये जा चुके है. मौके पर सीआरपीएफ 11 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी पितबास पंडा, उप कमांडेंट मुकेश कुमार व शोभनाथ यादव, ललन कुमार रंजन, योगेंद्र निषाद समेत सीआरपीएफ के अधिकारी व उनके परिजन उपस्थित थे. मोबाइल लौटाकर रामदास ने पेश की इमानदारी की मिसाल
बारियातू. थाना क्षेत्र के साल्वे पंचायत अंतर्गत बारिखाप गांव निवासी रामदास साव ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. उन्होंने एक गुम हुआ एंड्रॉयड मोबाइल उसके असली मालिक तक पहुंचाया. यह मोबाइल इटके गांव निवासी सुनील राम का था, जो सोमवार को बारियातू बस्ती रोड में गिर गया था. रामदास ने मोबाइल पाकर पंचायत मुखिया राजीव भगत को इसकी सूचना दी और मोबाइल से संपर्क कर मालिक की जानकारी जुटायी. बाद में उन्होंने बिना किसी लालच के मोबाइल लौटा दिया. उनके इस कार्य की चारों ओर सराहना हो रही है. मौके पर युवा कांग्रेस के अजय राम, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष भुनेश्वर यादव, नंदू उरांव, बिनोद उरांव, मो लियाकत अंसारी, विसेश्वर उर्फ भगना उरांव समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है