27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदिवासी युवती को भागने के आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

आदिवासी युवती को भागने के आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

गारू. थाना क्षेत्र से एक आदिवासी युवती को गलत नियत से बहला फुसला कर भगा कर ले जाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया. इस मामले में गत 21 जून को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जानकारी के अनुसार राजस्थान के अजमेर जिले के प्रफुल्ल वर्मा उर्फ सचिन पिता पृथ्वीराज ने आदिवासी युवती को गत जून महीने में लेकर फरार हो गया था. युवती के परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, मगर वह कहीं नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने थाना में मामला दर्ज कराया. थाना प्रभारी पारसमणि के नेतृत्व में तकनीकी सेल की मदद से आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया. आरोपी अजमेर के मकान संख्या 18, जय हनुमान कॉलोनी थाना सिविल लाइन का रहने वाला है. श्रद्धालुओं का जत्था बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना

हेरहंज ़ श्रद्धालुओं का एक जत्था मंगलवार को बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) की यात्रा के लिए रवाना हुआ. इसमें मुख्य रूप से संतोष यादव, अवधेश यादव, आदित्य यादव, श्रवण कुमार, राहुल सिंह, नरेश गंझु, यमुना ठाकुर, जयमंगल यादव, अशोक यादव, जनक ठाकुर, दिलीप जायसवाल, गोकुल यादव, तपेश्वर यादव व कमलेश यादव शामिल है. यात्रा की शुरुआत स्थानीय मंदिर श्रीराम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना से हुई. श्रद्धालुओं ने मिलकर सामूहिक रूप से बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. ग्रामीणों एवं स्थानीय लोगों ने मंगलमय यात्रा की शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel