तसवीर-1 लेट-5 प्रमाण पत्र देते बालूमाथ. राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड कार्यालय में झारखंड प्रदेश के निर्देश पर चुनाव प्रभारी भोला सिंह एवं पवन राम की उपस्थिति में संगठन का चुनाव कराया गया. जिसमें सर्वसम्मति से प्रीत लाल यादव (पिता स्व सोमर यादव) को तीसरी बार राजद का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया. मौके पर चुनाव प्रभारी श्री सिंह ने प्रखंड अध्यक्ष पद पर निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष श्री यादव को प्रमाण पत्र प्रदान किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि सबको सम्मान के साथ लेकर चलने एवं सबका मान सम्मान रखने का प्रयास करूंगा. उन्हाेंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को लेकर पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा. मौके पर अजय कुमार गुप्ता, दीपक यादव, सुरेश राम, मो अजमूल हुसैन, हरिहर यादव, मुकेश राम, राजेश रजक, आनंद कुमार भगत, दसरथ यादव, आशीष कुमार यादव, जगत नारायण यादव, विजय यादव, निरंजन यादव, मो जहुर, निर्मल गंझु, बिश्नुदेव गंझु, धनुसधारी यादव, नितेश कुमार यादव, कुमार यादव, चंद्रदेव कुमार रवि, कमलेश यादव, राजन कुमार यादव, सुरेश गंझु, संजय यादव, मंटू गंझु, मुन्ना यादव, संजय यादव, गोवर्धन यादव, पंकज यादव, अरुण कुमार, मनोज कुमार यादव, जयनाथ यादव, गणेश यादव, अशोक यादव, भुनेश्वर यादव, सतीश यादव, संदीप यादव, अरुण यादव व जगदीश यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है