24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व की सरकारों ने पलामू टाइगर रिजर्व के बेहतरी के लिए काम नहीं किया : वित्त मंत्री

पूर्व की सरकारों ने पलामू टाइगर रिजर्व के बेहतरी के लिए काम नहीं किया : वित्त मंत्री

बेतला़ अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर पलामू टाइगर रिजर्व स्थित बेतला नेशनल पार्क परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, पर्यटन, कला, संस्कृति एवं युवा विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, विधायक रामचंद्र सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक अशोक सिंह, वन्य प्राणी प्रधान मुख्य वन संरक्षक परितोष उपाध्याय, झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, लातेहार जिप अध्यक्ष पूनम देवी सहित अन्य गण्यमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया. वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि पलामू टाइगर रिजर्व का इतिहास गौरवशाली रहा है, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा इसके संरक्षण को लेकर गंभीर प्रयास नहीं किये गये. इसी उपेक्षा के चलते आज यह क्षेत्र संकट में है. झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार बाघों और जंगलों के संरक्षण के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि आम लोगों की भागीदारी से ही वन्य जीवों को सुरक्षित किया जा सकता है. आज हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि हम जंगल और बाघ सहित अन्य जानवरों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे पलामू टाइगर रिजर्व को बचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता : पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि जंगल और जानवरों की सुरक्षा मानव जीवन की सुरक्षा से जुड़ी है. पलामू टाइगर रिजर्व राज्य का एकमात्र टाइगर रिजर्व है, जिसे बचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए पुनर्वास प्रक्रिया तेज की जा रही है और जंगल छोड़ने वालों को बेहतर सुविधा के साथ पुनर्वासित किया जा रहा है. उन्होंने बाघ को शत्रु नहीं मित्र मानकर संरक्षण का संकल्प लेने की अपील की. क्षेत्र में रहने वाले लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रयासरत : विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि बाघों के साथ-साथ इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. पलामू टाइगर रिजर्व में बाघों की मौजूदगी की सूचना लगातार मिल रही है, जिससे क्षेत्र की जैव विविधता का प्रमाण मिलता है. उन्होंने वन विभाग के पदाधिकारियों से भी सक्रिय और सकारात्मक भूमिका निभाने का आग्रह किया. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बाघों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रही है : प्रधान मुख्य वन संरक्षक अशोक कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बाघों की संख्या बढ़ाने के प्रयास कर रही हैं. एनटीसीए के निर्देशों पर कार्य किया जा रहा है. वन्य प्राणी प्रधान मुख्य वन संरक्षक परितोष उपाध्याय ने कहा कि बाघ पर्यावरण का प्रतीक हैं और जब बाघ सुरक्षित होते हैं तो पूरा पारिस्थितिकी तंत्र सुरक्षित रहता है. जागरूकता के अभाव में कई वन्य जीव विलुप्त हो चुके हैं : डीआइजी नौशाद आलम ने कहा कि जागरूकता के अभाव में कई वन्य जीव विलुप्त हो चुके हैं और कुछ विलुप्ति की कगार पर हैं. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम वन्य जीवों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel