लातेहार. शहर के स्टेशन रोड स्थित टाऊन हॉल में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में नये सत्र 2025-26 में शत प्रतिशत नामांकन, पारगमन से संबंधित प्राचार्य, प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक, वार्डेन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला में उपायुक्त ने जिला में संचालित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का शत प्रतिशत नामांकन एवं पारगमन 20 अप्रैल तक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी स्टेक होल्डर-प्रधानाध्यपक सीआरपी, बीआरपी, सीआरपी, बीइइओ व बीपीओ को जिम्मेवारी से कार्य करने तथा सभी की जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए कार्य का संपादन करने समेत स्कूल टैगिंग, मवि से उच्च विद्यालय निकटतम, वर्गवार ट्रांजिशन प्राथमिक कक्षाओं से उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित करते हुए उनके ठहराव एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेवारी दी गयी. उन्होंने सभी सीआरपी को निर्देश देते हुए अपने क्षेत्र के अधीन विद्यालयों में स्वयं रुचि लेते हुए शत प्रतिशत नामांकन कराना सुनिश्चित करने व उक्त कार्य हेतु संबंधित कक्षावार प्रतिवेदन प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही. प्रतिवेदन प्रतिदिन प्रखंड का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे. इसके अलावा यू डायस प्लस आधार और बैंक खाता व मध्याह्न भोजन योजना पर भी विस्तृत चर्चा जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू और जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार की ओर से की गयी. कार्यशाला में सभी सीआरपी, बीआपरी, बीइइओ और बीपीओ समेत जिला कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है