बारियातू. बारियातू प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में रामनवमी पर माहौल भक्तिमय बना रहा. सुबह से ही हनुमान मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार दिखी. चैत्र नवरात्र को लेकर भी मंदिर व पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही नवरात्र की पूर्णाहुति हुई. रामनवमी को लेकर मुख्यालय समेत अमरवाडीह, टोंटी, शिबला, साल्वे, गोनिया, डाढ़ा, फुलसू, बालुभांग पंचायत के दर्जनों स्थान पर शोभायात्रा निकाली गयी. अखाड़ा समितियों की झांकी ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. बारियातू दुर्गा बाड़ी परिसर में पूजा समिति की ओर से मेला का आयोजन किया गया. रामनवमी झंडा का मिलान समारोह धूमधाम से हुआ. रामनवमी को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन मुस्तैद दिखी. बीडीओ अमित कुमार पासवान व थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार दिनभर सह दलबल क्षेत्र में गश्त करते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है