22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया

जिला समाहरणालय में शुक्रवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया.

लातेहार. जिला समाहरणालय में शुक्रवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया गया. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. जन शिकायत निवारण के दौरान उपायुक्त ने वहां उपस्थित सभी लोगों से एक–एक कर उनकी समस्याएं सुनी व आश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जांच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जायेगा. जन शिकायत निवारण में कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए, जो मुख्य रूप से भूमि अधिग्रहण, जमीन विवाद, मुआवजा से संबंधी जुड़े आवेदन आये. जन शिकायत में सभी शिकायतकर्ता की समस्या को सुनने के बाद उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को अग्रसारित कर सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया.

श्रावण मास पर शुक्र बाजारटांड़ में डिजनीलैंड मेला शुरू

चंदवा. चंदवा प्रखंड के अलौदिया पंचायत अंतर्गत शुक्र बाजारटांड़ परिसर में शुक्रवार को श्रावण मास के शुभ अवसर पर डिजनीलैंड मेला का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिपस सरोज देवी, रामयश पाठक, मुखिया फुलजेंसिया टोप्पो, राजद जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव, रामप्रसाद साहू, सत्येंद्र यादव एवं रवि डे ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आज के तनावपूर्ण जीवन में मनोरंजन का विशेष महत्व है. डिजनीलैंड मेला आमजन खासकर बच्चों के लिए मनोरंजन और आनंद का अवसर प्रदान करेगा, जिससे मानसिक तनाव में कमी आएगी और सामाजिक मेलजोल को भी बढ़ावा मिलेगा.

मनोरंजन के विभिन्न साधन मौजूदमेला संचालक जय मां श्यामा काली इंटरप्राइजेज के सोनू कुमार ने जानकारी दी कि मेले में बच्चों और परिवारों के लिए कई प्रकार के मनोरंजन साधन और आकर्षक शो लगाये गये हैं, जो लोगों को आनंदित करेंगे.

स्थानीय जनप्रतिनिधि भी रहे उपस्थितइस कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि संदीप टोप्पो, राजेश साव, मुकेश साव, प्रेमनाथ गुप्ता, मुख्तार आलम, दीपक कुमार, कैश खान समेत कई अन्य स्थानीय लोग एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel