चंदवा़ श्रावण मास में सभी श्रद्धालु शिव भक्ति में लीन हैं. गांव-टोले में शिव महिमा और शिव चर्चा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. एक दिन बाद श्रावण मास की अंतिम सोमवारी है. इसे लेकर सभी शिवालयों में इसकी भव्य तैयारी चल रही है. सावन के महीने में शिवालयों तथा घरों में रुद्राभिषेक व विशेष पूजा-अर्चना किये जा रहे हैं. देर शाम भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना है. शनिवार को स्थानीय बुध बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में दूध, गन्ने का रस, घी व अन्य सामग्री से भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया गया. बतौर यजमान प्रदीप कुमार साहू ने सपत्नीक पूजा संपन्न किया. भास्कर साहू समेत अन्य श्रद्धालु भी मौजूद थे. पंडित गोपाल वैद्य ने रुद्राभिषेक को लेकर सभी पूजन कार्य संपन्न कराया. रुद्राभिषेक के बाद महाआरती की गयी. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. अन्य शिवालयों में भी पूजा-पाठ व रुद्राभिषेक कार्य संपन्न किये जा रहे हैं. अंतिम सोमवारी को लेकर सभी शिवालय की साफ-सफाई तथा श्रद्धालुओं के सेवार्थ कार्य किये जा रहे हैं. मंदिर समिति के लोग तन्मयता से लगे हैं. मदिरों में बज रहे शिवभक्ति के गीतों से क्षेत्र में भक्ति पूर्ण माहौल है. शिवभक्त पूरी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना कर रहे है़ं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है