फोटो : 28 चांद 4 : बेहतर करनेवाले बच्चों को मिठाई खिलाती अभिभावक. प्रतिनिधि चंदवा . जैक द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में मेन रोड स्थित मां सरस्वती कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. यहां का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है. संस्थान में अध्ययनरत आरूषि कुमारी ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्थान में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. उसकी इस सफलता पर पिता रंजीत सिंह व माता संगीता देवी काफी हर्षित है. इसके अलावे यहां अध्ययनरत आर्यन कुमार 90.4 प्रतिशत, अंजली कुमारी 89.8 प्रतिशत, प्रियांशु कुमार 88.6 प्रतिशत, अयान खान 85.6 प्रतिशत, चंदन कुमार 84.6 प्रतिशत, संगीता कुमारी 83 प्रतिशत, खुशबू कुमारी 82.6 प्रतिशत, ऋतिका कुमारी 79.4 प्रतिशत व श्रेयांश कुमार भगत ने 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. बुधवार को कई विद्य्रार्थी कोचिंग सेंटर पहुंचे. शिक्षक शशिकांत मिश्रा का आर्शिवाद प्राप्त किया. श्री मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष संस्थान के 31 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. शत-प्रतिशत बच्चों ने सफलता प्राप्त की है. संस्थान के निदेशक सुभाष उरांव ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. बच्चों ने सफलता का श्रेय निदेशक श्री उरांव के अलावे शिक्षक शशिकांत मिश्रा के मार्गदर्शन, माता-पिता, परिजनों के आशीर्वाद व अपनी मेहनत को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है