23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरीजों की जान बचाना ही प्राथमिकता : उपायुक्त

जिला समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, लातेहार जिला समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति, गर्भवती महिला का एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, सिजेरियन, आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड, हीमोग्लोबिन जांच, पेंटा-1 कवरेज, पेंटा-2 कवरेज, ओपीवी-1, कुपोषण उपचार केन्द्र, एसएनसीयू, नियमित टीकाकरण, एचआइवी जांच, कुष्ठ रोग, टीबी रोग, आयुष्मान भारत योजना की प्रगति, अस्पतालों में दवा आपूर्ति, स्वास्थ्य संस्थान की आधारभूत संरचना, मानव संसाधन की उपलब्धता, सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मूलभुत सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा किया गया. समीक्षा के क्रम में सभी सीएचसी, पीएचसी में एंटीवेनम इंजेक्शन की अनिवार्य व उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि वर्षा ऋतु में सांप काटने की घटनाओं में वृद्धि होती है. ऐसे में एंटीवेनम की कमी के कारण किसी भी मरीज की जान न जाए यह सुनिश्चित करना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि प्रत्येक केंद्र की नियमित जांच कर जहां भी एंटीवेनम की कमी हो, वहां तुरंत आपूर्ति की जाए. उपायुक्त ने 31 अगस्त तक सभी पात्र लाभुकों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया. जिले में टीबी रोग की रोकथाम एवं इलाज के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रगति के बारे जानकारी लिया. साथ ही फाइलेरिया व मलेरिया समेत अन्य बीमारियों की रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा किया. बैठक में डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, एसडीओ अजय कुमार रजक, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अखिलेश्वर सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ शोभना टोप्पो व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी, डीपीएम, एमओआईसी, स्वास्थ्य फेलो समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel