27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धा और शिवभक्ति से गूंजे शिवालय, उमड़ा आस्था का सैलाब

श्रद्धा और शिवभक्ति से गूंजे शिवालय, उमड़ा आस्था का सैलाब

लातेहार ़ श्रावण माह की अंतिम सोमवारी को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए दिन भर भक्तों की भीड़ लगी रही. अहले सुबह से ही विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और अपने व परिवार के सुख-शांति की कामना की. जिला मुख्यालय के बाजारटांड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में प्रात: से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी थी. यहां प्रात: चार बजे से ही पूजा- अर्चना प्रारंभ हो गयी थी. पुजारी मनोज दास शर्मा व भोला दास के सानिध्य में पूजा संपन्न करायी गयी. वहीं, कई लोगों ने पूरे परिवार के साथ रुद्राभिषेक भी किया. इसके अलावा सोमेश्वर शिव मंदिर लघु सिंचाई विभाग में पुजारी संतोष मिश्र के सानिध्य में पूजा-अर्चना की गयी. उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक कराया और उपस्थित श्रद्धालुओं को शिव महिमा के बारे में बताया. इसके अलावा जुबली चौक संकट मोचन मंदिर, बिजली ऑफिस व मंडल कारा स्थित शिव मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. रेलवे स्टेशन क्षेत्र के बाजारटांड़ स्थित श्री सोमेश्वर शिव मंदिर में भी भक्तों ने भगवान शिव को जल अपर्ण किये. सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र नावागढ़ के राजा मेदनियाराय के द्वारा बनाये गये शिव मंदिर में सावन माह की अंतिम सोमवारी पर भक्तों की भीड़ रही. पुरोहित ललित मिश्रा ने कहा कि इस मंदिर में दूर-दूर से लोग पूजा करने आते हैं. पोचरा शिव मंदिर, ओदान तथा सुकरी शिव मंदिर समेत सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel