लातेहार ़ लातेहार पुलिस ने राहुल दुबे गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर पिछले दिनों बालूमाथ, चंदवा और बारियातू में संचालित मगध, फुलबसिया और टोरी साइडिंग पर आगजनी तथा गोलीबारी करने का आरोप था. पुलिस ने सभी छह अपराधियों को जेल भेज दिया. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने शनिवार को पत्रकारों को दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियाें के पास से एक मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल, 05 कारतूस और 06 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. बताया कि पांच जुलाई को बारियातू थाना के फुलबसिया, नौ जुलाई को चंदवा थाना के टोरी साइडिंग और 18 जुलाई को बालूमाथ थाना के मगध कोलियरी में आगजनी व फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के उद्भेन और अपराधियों की धर-पकड़ के लिए एसआइटी का गठन किया गया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने विभिन्न जिलों से राहुल दुबे गिरोह के छह अपराधियों को पकड़ा. इसमें केरेडारी (हजारीबाग) का बालेश्वर कुमार उर्फ सत्या (ग्राम कंडा) व शंकर महतो (ग्राम सयाल), मुकेश कुमार (पन्नाटांड़, बालूमाथ), मनोज कुमार साहू (लातेहार), सागर कुमार (बरवाडीह, लातेहार) और बबलू कुमार (सेमरटोली, कांके-रांची) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बालेश्वर और शंकर महतो दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों पूर्व में अमन साहू के लिए काम कर चुके हैं. उन्होंने युवाओं से चंद रुपयों की लालच में आकर अपराध का रास्ता नहीं अपनाने की अपील की है. छापामारी टीम में बालूमाथ एसडीपीओ विनोद रवानी, लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, बारियातू थाना प्रभारी रंजन पासवान, पुनि परमानंद बिरुवा, पुअनि अनुभव सिन्हा, जितेंद्र कुमार, निर्मल कुमार मंडल, अमित कुमार रविदास, गौतम कुमार, अजीत कुमार, श्रवण कुमारए संजय चौधरी समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है