बरवाडीह. चतरा सांसद कालीचरण सिंह के प्रयास से कोरोना काल के समय से बंद पड़े ट्रेनों का ठहराव चार अगस्त से शुरू होगा. ठहराव होने वाली ट्रेन काे सांसद श्री सिंह व विधायक रामचंद्र सिंह हरी झंडी दिखायेंगे. इस संबंध में रेलवे बोर्ड द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इस संबंध में रेलवे अधीक्षक अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि ट्रेन के ठहराव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. ट्रेन के ठहराव को लेकर पूर्व निर्धारित समय की सूची प्राप्त हो गयी है. सांसद के प्रयास से ट्रेन का ठहराव पुनः होने पर प्रखंड के कई लोगों ने सांसद का आभार प्रकट किया है. फूलसू गांव में लगा ट्रांसफॉरमर जला, 20 दिनों से लोग अंधेरे में
बारियातू़. प्रखंड के फुलसू गांव में ट्रांसफॉर्मर खराब होने से ग्रामीणों को पिछले बीस दिनों से बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है. गांव के करीब 120 परिवार अंधकार में जीने को मजबूर हैं. बिजली नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई, पीने का पानी, मोबाइल चार्जिंग और अन्य बुनियादी सुविधाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं. ग्रामीण विजय सिंह, सुखदेव साव, मिथिलेश साव, रामजी प्रजापति, जगरनाथ साव, निर्मल साव समेत अन्य ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना कई बार बिजली विभाग को दी गयी, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि 100 केवीए का जला हुआ ट्रांसफॉर्मर पहले ही विभाग को लौटा दिया गया है. बारिश के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो गयी है. सांसद कालीचरण सिंह और विधायक प्रकाश राम को भी अवगत कराया गया, लेकिन अब तक समाधान नहीं मिला. ग्रामीणों ने उपायुक्त से जल्द से जल्द 200 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है