बालूमाथ. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा ग्राम पंचायत कमेटी गठन के लिए बैठक रविवार को बालू चम्पा टोला में की गयी. इसकी अध्यक्षता करमदेव भगत ने की. लातेहार जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी सह बालूमाथ प्रखंड पर्यवेक्षक पंकज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस कमजोर हुई, तो देश में सांप्रदायिक ताकतें मजबूत हुई. कांग्रेस संगठन विस्तार और जमीनी स्तर पर कांग्रेस मजबूती से देश मजबूत होगा. पंकज तिवारी ने आगे कहा कि सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व करके ग्राम कमेटी का गठन कर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करे. बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष मो. आमिर हयात ने कहा कि ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी गठन का उद्देश्य पंचायत स्तर तक पार्टी के विचारधारा और नीति-सिद्धांतों को सशक्त रूप से स्थापित करना है. लातेहार जिला कामगार कर्मचारी एवम कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामिल अंसारी ने कहा कि कांग्रेस संगठन के मजबूती प्रदान करना हम सब का जिम्मेदारी है. सर्वसम्मति से सब्बीर अंसारी को बालू ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया. साथ ही 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया.
बैटरी चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के शाबानो बोड़ा निवासी श्रवण कुमार यादव पिता सिकंदर यादव तथा उमेश कुमार यादव पिता परमेश्वर यादव लूटी को पुलिस ने बैटरी चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में राजकुमार ठाकुर जड़यांग लातेहार ने सदर थाना में कांड संख्या 148/ 2025 बीएनएस की धारा 303 (2)के तहत दर्ज कराया था. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो ने बताया कि राजकुमार ठाकुर के ट्रैक्टर से उक्त दोनों चोरों ने गत आठ अगस्त को घर के सामने खड़े ट्रैक्टर से बैटरी की चोरी कर ली थी. इस संबंध में सदर थाना में मामला दर्ज किया. चोरों द्वारा बैटरी की चोरी कर कम कीमत पर बेचने की गुप्त सूचना पुलिस को मिल गई. जिससे दोनों चोरों को छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. चोरों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गई बैटरी को बरामद कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है