बरवाडीह. प्रखंड के सभी अखाड़ों से रामनवमी का भव्य जुलूस निकाला गया. प्रखंड के बाजार स्थित पंचमुखी मंदिर, आदर्शनगर, गढ़वाटांड़, पहाड़ी मंदिर, पुरानी बस्ती, बाजार, खुरा बस्ती, चमरडीहा व अहिरपुरवा समेत कई स्थानों से जय श्रीराम के जयकारे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा बस स्टैंड आदि शक्ति महावीर मंदिर पहुंची, जहां सभी झंडों का मिलान हुआ. वहीं पंचमुखी शिव मंदिर से निकलने वाली झांकी में बनारस के मणिकर्णिका घाट का दृश्य देखने को मिला. पंचमुखी शिव मंदिर की झांकी देख श्रद्धालु अचंभित थे. झांकी बस स्टैंड पहुंची, जहां कलाकारों की ओर से मणिकर्णिका घाट के दृश्य की प्रस्तुति की गयी. इसके अलावा पहाड़ी मंदिर के राम दरबार झांकी की प्रस्तुति की गयी. जुलूस में मुख्य चौक में कलाकारों की ओर से द्वारा लाठी, डंडा व तलवार आदि से करतब दिखाये गये. कार्यक्रम में आदिशक्ति महावीर मंदिर पूजा कमेटी की ओर से सभी अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष को अतिथियों ने तलवार भेंटकर स्वागत किया. इससे पूर्व एसडीपीओ भरत राम, बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, सीओ मनोज कुमार, जिप सदस्य संतोषी शेखर, थाना प्रभारी राधे श्याम कुमार, यूथ कांग्रेस को-ऑर्डिनेटर विजय बहादुर सिंह, कालो देवी व प्रमुख सुशीला देवी समेत अन्य अतिथियों व पूजा समिति के लोगो को सम्मानित किया गया. इस दौरान भक्तों के बीच चना और शरबत का भी वितरण हुआ. मौके पर अध्यक्ष राजवर्धन सिंह, कमल किशोर सिंह, सत्येंद्र सिंह उर्फ डब्बू सिंह, राजेंद्र प्रसाद बब्लू, उपेंद्र प्रसाद, सतीश प्रसाद, अवनीश प्रसाद, कमलेश प्रसाद, सोनू सरदार, बबलू रहमान, रवि शेखर सिंह, भीम, चेतन कुमार, मन्नू अग्रवाल, नरेश चौरसिया, कमल सिंह (रिंकू), दिलीप अग्रवाल, क्षितिज, भास्कर, गौरव सिंह, शुभम गुप्ता, विक्की गुप्ता, ओमकार सिंह, सचिन सिंह, त्रिदेव सिंह, हरमन सिंह, उत्कर्ष सिंह, सिद्धू सिंह, सूरज चौरसिया व आदर्श सिंह समेत समिति के कई लोगो का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है