लातेहार ़ सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने रेस्क्यू कर मानव तस्करी से बचाया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उक्त किशोरी बरकाकाना जंक्शन के प्लेटफार्म 3 पर अकेले बैठ कर किसी से फोन पर बात कर रही थी. बरकाकाना स्टेशन पर मौजूद ऑल इंडिया लापता हेल्प डेस्क रांची खलारी के मुन्नु शर्मा ने संदेह के आधार पर चाइल्ड लाइन टीम बरकाकाना के अनुरंजन कुमार को इसकी जानकारी दी. अनुरंजन कुमार ने किशोरी से पूछताछ शुरू की. लेकिन किशोरी गलत जानकारी दे रही थी और दिल्ली के बवाना में किसी रिश्तेदार से फोन के माध्यम से बात कराया. इसके बाद मुन्नू शर्मा ने तत्काल किशोरी के आधार कार्ड के जरिये लातेहार पुलिस से संपर्क किया. लातेहार थाना प्रभारी सुरेंद्र महतो के सहयोग से जेएमएम के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार यादव के सहयोग से किशोरी की पहचान करायी गयी. सत्यापन के बाद मुन्नू शर्मा ने धनबाद रेलवे सिक्योरिटी कंट्रोल को इसकी जानकारी दी. इसके बाद इसीआर/1567 शिकायत दर्ज कर रांची-पटना वंदे भारत के कोच सी 4 सीट नंबर 41 से कोडरमा आरपीएफ और चाइल्ड लाइन ने किशोरी का सुरक्षित रेस्क्यू किया. किशोरी के भाई ने कोडरमा पहुंच कर कागजी प्रक्रिया के बाद उसे अपने साथ घर ले गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है