22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत की मूल पूंजी यहां की शिक्षा प्रणाली है : केंद्रीय शिक्षा मंत्री

भारत की मूल पूंजी यहां की शिक्षा प्रणाली है : केंद्रीय शिक्षा मंत्री

चंदवा़ मंगलवार की सुबह स्थानीय पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय उच्च विद्यालय परिसर में नयी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया. उक्त कार्यक्रम भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित था. राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के पांच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उक्त कार्यक्रम के लिए राज्य के सभी जिलों के एक-एक पीएम श्री विद्यालय में सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी. कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नयी शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूरे होने पर तमाम लोगों का आभार जताया. कहा कि भारत की मूल पूंजी यहां की शिक्षा प्रणाली है. हमेशा भारत का आकर्षण यहां की शिक्षा रही है. करीब तीन दशक के बाद भारतीयता के आधार पर एक दार्शनिक फेलाॅसफी बनी. 21वीं सदी में भारत कैसे वंचितों के साथ नये विजन प्राप्त कर आगे बढ़े, इस नयी शिक्षा नीति में इसे समाहित किया गया है. उन्होंने तमाम लोगों को नयी शिक्षा नीति को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों व शिक्षकों को कई जानकारी व दिशा-निर्देश दिये. भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान लगाये गये एग्जीबिशन समेत शिक्षा के नये आयामों को भी बच्चों ने सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा. स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वार्डन प्रीति कुमारी के अलावे शिक्षक मनोज कुमार, शिक्षिका सविता कुमारी, मांडवी कुमारी, मनीषा कुमारी, लेखापाल सीता कुमारी समेत छात्राएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel