23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात फेरी से होगी स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत

जिला समाहरणालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई.

समाहरणालय में उपायुक्त ने अधिकारियों व लोगों के साथ बैठक की सिंगल यूज प्लाटिस्क के खिलाफ अभियान चलाने व विभिन्न चौक चौराहों में राष्ट्रभक्ति गीत बजाने का प्रस्ताव तसवीर-31 लेट-3 बैठक करते अधिकारीवरीय संवाददाता. लातेहार. जिला समाहरणालय में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. स्वतंत्रता दिवस समारोह का कार्यक्रम 15 अगस्त की सुबह प्रभात फेरी से शुरू होगा. प्रभात फेरी में विभिन्न स्कूली बच्चे भाग लेंगे. इसके लिए डीइओ प्रिंस कुमार व डीएसई गौतम साहू को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. मुख्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम पूर्वाह्न नौ बजे जिला स्टेडियम में किया जायेगा. यहां उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता झंडोत्तोलन करेंगे. मुख्य समारोह में ही जिले में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र व छात्राओं के अलावा अन्य क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा. अपराह्न तीन बजे से जिला स्टेडियम में सदभावना फुटबॉल मैच खेला जायेगा. जबकि संध्या छह बजे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उपायुक्त ने सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील जिला वासियों से की. बैठक में समाजसेवी सरयू प्रसाद सिंह ने सिंगल यूज प्लाटिस्क के खिलाफ अभियान चलाने का सुझाव दिया. वहीं कांग्रेस नेता पंकज तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन शहर के विभिन्न चौक चौराहों में राष्ट्रभक्ति गीत बजाने का प्रस्ताव दिया. इस पर उपायुक्त ने जनंसपर्क विभाग व नगर पंचायत को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए कार्य व दायित्वों का बंटवारा विभिन्न विभागों के बीच किया और उसका पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समार्हता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक व विपिन दुबे, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, उप निवार्चन पदाधिकारी मेरी मड़की, एसडीपीओ अरविंद कुमार, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, उत्पाद अधीक्षक रंजन तिवारी, कार्यपालक अभियंता प्रभाकर सिंह, दीपक कुमार महतो, कमलेश कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, समशुल होदा व प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी समेत विभिन्न विभाग व स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel