बारियातू़ झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी ने लगातार तीसरे दिन थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलसू पंचायत के मतकोमा गांव स्थित हेठारटोला व मंजुआखांड़ में सोमवार की देर रात जमकर उत्पात मचाया. देर रात हाथी गांव में घुसा. उत्पात मचाकर दो मजदूर के घरों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में पीड़ित परिवार को करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. पीड़ित मंजुआखाड़ निवासी संतोष गंझू पिता ननकु गंझू व हेठारटोला निवासी सुरेश गंझू पिता साधो गंझू ने बताया कि सोमवार की देर रात एक अकेला हाथी गांव में आ धमका. पहले उनके घरों को तोड़ा, फिर घर में रखे चावल, मक्का, धान, अरहर, महुआ आदि खाकर व छिंटकर बर्बाद कर दिया. घरेलू सामानों को भी कुचलकर तहस-नहस कर दिया. सूचना मिलने के बाद मंगलवार को मुखिया तेतरी देवी व वन विभाग के वनरक्षी मंगल सिंह उक्त टोले पहुंचे. नुकसान का आकलन किया. वनरक्षी मंगल सिंह ने आमलोगों से जंगल नहीं जाने व रात्रि में अपने घर के बाहर लाइट जलाने की अपील की है. जेएमएम के प्रखंड उपाध्यक्ष लाल आशीष नाथ शाहदेव भी मंगलवार को दोनों पीड़ित के घर पहुंचे. मुखिया तेतरी देवी व श्री शाहदेव ने मजदूरों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है